वैज्ञानिक विधि से मधुमक्खी पालन के लिए 5 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

प्रशिक्षण लेकर अपने खेत से मधुमक्खी पालन शुरू कर स्वालंबी बन सकते हैं किसान : डीएचओ
बलराम शर्मा
मेराल : जय माता दी मधुमक्खी पालक कल्याण समिति द्वारा जिले के किसानों के लिए पांच दिवसीय वैज्ञानिक विधि से मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला बागवानी अधिकारी (डीएचओ) शिवशंकर प्रसाद, समिति के अध्यक्ष गोरखनाथ साव, कोषाध्यक्ष सूरज प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए डीएचओ ने कहा कि जिला उद्यान कार्यालय गढ़वा द्वारा प्रायोजित बागवानी विकास उप योजना "मधुमक्खी योजना की योजना" के अंतर्गत कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, झारखंड सरकार के द्वारा चलाया जा रहा है। गढ़वा जिले के किसानों के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर है, जहां उन्हें मधुमक्खी पालन से संबंधित तकनीकी ज्ञान और कौशल प्राप्त करने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण लेकर अपने खेत से ही मधुमक्खी पालन का काम शुरू कर स्वावलंबी बनने का यह सुनहरा अवसर है।
प्रशिक्षक कृष्णा कुमार और सुनील कुमार द्वारा प्रशिक्षण में भाग ले रहे 13 किसानों को विस्तृत तकनीकी जानकारी देते हुए मधुमक्खी पालन के विभिन्न पहलुओं की जानकारी देते हुए मधुमक्खी पालन कर स्वावलंबी बनाने तथा अपनी आय में वृद्धि करने के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षणार्थियों में शिवनाथ कुशवाहा, रामजीत मेहता, राजेश कुमार, बाबू लाल, मिथुन कुमार, रवीता देवी आदि शामिल हैं।