पुत्र शोक में डुबे विधायक प्रतिनिधि के घर पहुंचे एसडीएम

बलराम शर्मा
मेराल: पुत्र शोक में डुबे विधायक प्रतिनिधि डा लाल मोहन के घर शुक्रवार की शाम में एसडीएम संजय कुमार पहुंचकर उन्हें ढांढस बंधाते हुए सांत्वना दिया। बता दें कि आरके पब्लिक स्कूल गढ़वा के मैट्रिक का छात्र और डॉ लालमोहन के इकलौते पुत्र तरुण कुमार देव 16 वर्ष की मृत्यु विगत सोमवार को वज्रपात की घटना से हो गई थी।
हृदय विदारक इस घटना से परिवार के साथ-साथ आस पड़ोस तथा सगे संबंधी सभी मर्माहत हैं। एसडीएम संजय कुमार ने बताया तीन-चार दिन जिला मुख्यालय से बाहर रहने के बाद जब गढ़वा आए तो घटना की जानकारी मिलने पर यहां पहुंचे हैं। उन्हें यह बताया गया कि तरुण आर के पब्लिक स्कूल का मेधावी छात्र था तथा घटना के समय अपनी मां से खराब मौसम में पेड़ के नीचे खड़ा नहीं होने की बात कहते हुए पेड़ के पास से पगडंडी से एक घर में जाने लगा उसी समय वज्रपात की घटना हो गई।
यह सुनते ही श्री कुमार ने काफी दुख व्यक्त किया। उन्होंने डॉ लालमोहन को स्वयं धैर्य धरने तथा पत्नी और दोनों बेटी को संबल प्रदान करते रहने की सलाह दी। उस मौके पर अवध किशोर चौबे, प्रोफेसर राजमोहन, रोहित कुमार, सुनील कुमार, वीरेंद्र चौधरी, मनोज जायसवाल सहित कई लोग थे।