दिशा की बैठक में सांसद ने विकास योजनाओं की समीक्षा की, पीएमश्री में गड़बड़ी, बालू उठाव में माइनिंग एक्ट के उल्लंघन का मुद्दा गरम रहा

दिशा की बैठक में सांसद ने विकास योजनाओं की समीक्षा की, पीएमश्री में गड़बड़ी, बालू उठाव में माइनिंग एक्ट के उल्लंघन का मुद्दा गरम रहा

सांसद ने पीएम श्री फंड में गड़बड़ी को लेकर डीईओ को फटकारा, दिए उच्च स्तरीय जांच के निर्देश

सड़कों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा : सांसद

बंशीधर न्यूज 

गढ़वा : सांसद विष्णु दयाल राम की अध्यक्षता में शुक्रवार को गढ़वा जिला समाहरणालय के सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा हुई। बैठक में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई एवं पेयजल सहित केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की बारी-बारी से विस्तृत समीक्षा की गई।

 समीक्षा के दौरान विभिन्न जगहों पर पुल निर्माण होने एवं पुल निर्माण होने के बाद अप्रोच रोड निर्माण नहीं होने जैसे विभिन्न समस्याओं को उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने उठाया जिस पर सांसद श्री राम ने एनएच के ईई को यथाशीघ्र विसंगति दूर करने की हिदायत दी। पीएमजीएसवाई के तहत प्रस्तावित/निर्मित होने वाले सड़कों के शिलान्यास में सांसदों एवं विधायकों को सूचना दिए वगैर काम शुरू करवाने पर सांसद श्री राम ने गहरा रोष व्यक्त किया तथा संबंधित पदाधिकारियों को भविष्य में इस प्रकार कि पुनरावृत्ति न होने देने की चेतावनी दी।

बैठक में जन प्रतिनिधियों द्वारा सड़कों की खराब गुणवता की ओर ध्यान आकृष्ट करवाने पर सांसद ने जिम्मेदार पदाधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सड़कों की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा। किसी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

सांसद ने गढ़वा जिला अंतर्गत पीएम श्री स्कूलों के लिए आवंटित पीएमश्री फंड में हुई अनियमितता को लेकर डीईओ को कड़ी फटकार लगाई। उनके निर्देश पर एसी गढ़वा के नेतृत्व में उच्चस्तरीय जांच कमेटी का गठन किया गया। डीसी शेखर जमुआर ने अवगत कराया कि जांच कमेटी की जल्द रिपोर्ट आएगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

 सांसद ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारी से कहा कि इस भीषण गर्मी में पेयजल से संबंधित जितने भी समस्याएं हैं वह जल्द से जल्द दूर किया जाए और ख़राब हुए चापाकलों की शत प्रतिशत मरम्मति सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन योजना को 2029 तक विस्तारित किया गया है। संबंधित लंबित योजनाओं को इसके अंदर पूर्ण कर लेना है।

सांसद ने किसानों से धान अधिप्राप्ति के बाद भी किसानों को उनका भुगतान अप्राप्त होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और किसानों को यथाशीघ्र भुगतान करवाने का निर्देश दिया। बिजली विभाग के पदाधिकारियों ने अपनी कठिनाइयों से अवगत कराते हुए कहा कि कुछ जगहों पर विद्युत का तार और पोल पहुंचाना मुमकिन नहीं है। जिस पर सांसद श्री राम ने कहा कि केन्द्र सरकार की अति कल्याणकारी योजना प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए सुदूरवर्ती क्षेत्रों में सोलर पैनल लगाकर विद्युत आपूर्ति करने हेतु सुझाव दिया।

सांसद ने खरौंधी प्रखंड के खोखा में जेएसएमडीसी की ओर से संचालित बालू घाट पर सोन नद से बालू उठाव में माइनिंग एक्ट का अनुपालन नहीं किए जाने पर रोष व्यक्त किया और अनियमितता को रोकने की हिदायत दी। मौके पर डीसी ने बताया कि सांसद के प्रयास से नीति आयोग द्वारा कुल 34 तालाबों की भी स्वीकृति मिल चुकी है और जल्द ही इस पर भी काम शुरू होगा।

बैठक में गढ़वा विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी, डाल्टनगंज विधायक आलोक चौरसिया, भवनाथपुर विधायक अनंत प्रताप देव, विश्रामपुर विधायक नरेश प्रसाद सिंह, डीसी शेखर जमुआर, एसपी दीपक पांडेय, डीडीसी पीएन मिश्रा, एसी राज महेश्वरम, डीएफओ अंशुमान कुमार, गढ़वा एसडीओ संजय कुमार, श्री बंशीधर नगर एसडीओ प्रभाकर मिर्धा, रंका एसडीओ, सांसद के निजी सचिव अलख दूबे सहित जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, प्रमुख एवं पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।