सेवा सदन में तीन नये टेबल के ऑपरेशन थियेटर का हुआ उद्घाटन

सेवा सदन में तीन नये टेबल के ऑपरेशन थियेटर का हुआ उद्घाटन

बंशीधर न्यूज

मेदिनीनगर : प्रकाश चंद जैन सेवा सदन में रविवार को ऑपरेशन थियेटर की क्षमता दोगुना हो गई। पहले एक ऑपरेशन थियेटर था जिसमें तीन टेबल थे। रांची के रतन लाल चैरिटेबल ट्रस्ट से प्राप्त दान राशि से विकसित तीन टेबल वाले ऑपरेशन थियेटर का रविवार को 92 वर्षीया रतन देवी जैन ने अन्य अतिथियों के साथ उदघाटन किया और सर्वे संतु निरामया की प्रार्थना की।

प्रकाश चंद जैन सेवा सदन के महासचिव सुरेश जैन की अध्यक्षता में आयोजित उदघाटन कार्यक्रम का संचालन कर रहे संयुक्त सचिव सौमित्रों भट्टाचार्य ने बताया कि सेवा सदन में वर्तमान में आठ महिला चिकित्सक व एक जेनरल सर्जन सेवा दे रहे हैं। इसके कारण प्रत्येक दिन पूर्ण क्षमता के साथ मरीजों का इलाज किया जा रहा है। मरीजों की सहुलियत बढ़ाने के उद्देश्य से ऑपरेशन थियेटर की क्षमता को दोगुना किया गया है।

अब एक साथ छह मरीजों का ऑपरेशन संभव हो गया है। पलामू के आम व खास सभी निवासियों का सेवा सदन पर अटूट विश्वास रखने के लिये संयुक्त सचिव प्रबंधन समिति की ओर से सबका आभार व्यक्त किया।

उदघाटन कार्यक्रम में डॉ एसबी महतो, डॉ आरएन सिंह, डॉ कामेन्द्र सिंह, डॉ एसएस होरो, डॉ शशि, प्रतिभा जैन, ब्रजेश तिवारी, सुरेश उदयपुरी, संजय तुलस्यान, सलभ सिंह, मोहन केडिया, सतीश सुमन, मुरारी गोयल, सुशील लाठ, कामता प्रसाद, कृष्ण कुमार ओझा, सुधीर सिंह, विजय कुमार, देवाशीष राय, सतीश कुमार मिश्रा आदि उपस्थित थे।