घर हुआ ध्वस्त तो मंदिर से हुई हिरमानियां की शादी

धरी की धरी रह गयी घर से शादी करने का सपना
बंशीधर न्यूज
विश्रामपुर : पांडू थाना क्षेत्र के कजरु कला में रविवार को हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में हुई कार्रवाई के बाद ललन राम, बिंदु राम व बिजय राम (सभी सगे भाई) का परिवार पूरी तरह से बेघर हो गया है। कोर्ट के फैसले के बाद रविवार को प्रशासन की मौजूदगी में तीनों भाई जो एक ही मकान में रहते थे, उसे बुलडोजर लगाकर जमींदोज कर दिया गया। पीड़ित परिवार के लोगों ने प्रशासन से अपनी बेटी की शादी तक कि मोहलत मांगी थी। लेकिन प्रशासन के लोगों ने एक भी नहीं सुना।
चार बुलडोजर लगाकर तीनों सगे भाईयों का समिलात आशियाना को देखत ही देखते मलवा में तब्दील कर दिया गया। मकान ध्वस्त होने के साथ ही घर से बच्ची (हिरमानियां) की शादी करने का सपना भी चकनाचूर हो गया। अहले सुबह बारात आनी थी। अब बारात की तैयारी तो दूर बेटी की शादी कहां से होगी, चिंता बढ़ गयी। घर जब गिराया जा रहा था तब विरोध कर रही पीड़ित परिवार के चार महिलाओं को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने ले गयी थी।
जिसमें हिरमनियां उर्फ पुनिया भी शामिल थी, जिसकी सुबह शादी होनी थी। हालांकि देर रात महिलाओं को छोड़ दिया गया था। आशियाना उजड़ने के बाद परिवार के सभी लोग सदमे में थे। सोमवार को घर पर बारात आनी थी लेकिन घर ही ध्वस्त हो गया तो आखिर बारात आती कैसे ? परिवार के लोगों का सभी अरमान भी ध्वस्त हो गया। अंत में परिवार के लोगों ने भारी मन से बेटी हिरमनियां उर्फ पुनिया की शादी का रस्म की औपचारिकता सोमवार को पांडू के हिसरा काली मन्दिर से सम्पन्न हुई।
इस करवाई के बाद से पांडू के लोगों में प्रशासन के प्रति काफी आक्रोश है। पीएम आवास योजना मद से बना था आवास तीनों पीड़ित परिवार ललन राम, बिंदु राम व बिजय राम को पीएम आवास योजना के तहत आवास बना था। पीड़ित परिवार का कहना था कि जमीन का मालिकाना हक किसी और व्यक्ति का था तो जिस समय आवास बन रहा था उसी समय रोक लगा देना चाहिये था।
खून पसीना बहाकर कड़ी मेहनत से जब घर बना दिया गया तो उसे जबरन उजाड़ दिया गया। आज सभी परिवार इस कड़ाके की ठंड में खुले छत के नीचे रहने को मजबूर हैं। इस पीड़ित परिवार के पास घर के अलावा कुछ नहीं था जो घर भी ध्वस्त हो गया। पीड़ित परिवार के लोग मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं।