शिलान्यास के दस माह बाद भी मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में नहीं लगा काम, ग्रामीणों में आक्रोश

कीचड़ से जल्द नहीं मिला निजात तो विधायक और सरकार के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन : ग्रामीण
बंशीधर न्यूज
मेराल: मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत मेराल प्रखण्ड के लोवादाग पंचायत में पीएमजीएसवाई रोड देवी मंडप से भंडार बस्ती होते हुए भंडार स्कूल तक पथ निर्माण कार्य के शिलान्यास हुए दस महीने बीत जाने के बाद भी सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होने से ग्रामीण आक्रोशित हैं। पथ निर्माण कार्य नहीं होने से कच्ची रास्ता में कीचड़, पानी और गड्ढों में लोगों को पैदल चलना भी दुश्वार सा हो गया है, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
इस संबंध में ग्रामीण विजय यादव, नयन यादव, मुकेश पासवान, धर्मेंद्र गुप्ता, लक्ष्मी यादव, बबलू यादव, पप्पू यादव, अखिलेश यादव, अनिल गुप्ता आदि ने कहा है कि खुंधरा गांव लगभग एक सौ घर का बस्ती है, चुनाव के समय सभी नेता इस सड़क को बनवाने का वादा करते हैं। चुनाव जीत जाने के बाद नेता अपना वादा भूल जाते हैं और यहां के ग्रामीण कीचड़ में चलने को मजबूर रहते हैं। लोगों ने कहा कीचड से बचने के लिए हम लोगों को गांव से बाहर अपनी गाड़ी खड़ा कर घर आना पड़ रहा है।
लोगों ने कहा की इस रोड का शिलान्यास विधानसभा चुनाव से पहले गढ़वा के पूर्व विधायक सह मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर द्वारा किया गया था परंतु अभी तक काम नहीं लगा। लोगों ने बताया कि इस योजना का टेंडर होने के बाद शिलान्यास किया गया था। चुनाव के समय टेंडर का डिसाइड नहीं होने की वजह से काम चालू नहीं हुआ है।
लोगों ने कहा कि नई सरकार के गठन के 9 महीना बीत जाने के बाद भी इस योजना का टेंडर डिसाइड नहीं होने से सरकार और विधायक से आम जन नाराज हैं। आक्रोशित लोगों ने कहा अगर फिलहाल कीचड़ से निजात नहीं मिलती है तो सरकार और विधायक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक और जिला प्रशासन से सड़क निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की है।