खेल से खिलाड़ियों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है : दीपक प्रताप देव

खेल से खिलाड़ियों का शारीरिक  एवं मानसिक विकास होता है : दीपक प्रताप देव

विशुनपुरा में नाईट कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन टू का हुआ आगाज

रोमांचक मुकाबले में विशुनपुरा की टीम ने खरौंधी को दो रनों से हराकर अगले चक्र में किया प्रवेश

बंशीधर न्यूज

विशुनपुरा : चांद क्रिकेट क्लब के तत्वधान में दर स्कूल के निकट सीजन टू नाईट कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन युवा समाजसेवी दीपक प्रताप देव ने फीता काटकर किया। उस मौके पर युवा समाजसेवी दीपक प्रताप देव ने कहा कि खेल से खिलाड़ियों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल को खेल की भावना से खेलने की अपील की।

उद्घाटन मैच विशुनपुरा गांधी क्रिकेट क्लब एवं खरौंधी टीम के बीच खेला गया।रोमांचक मुकाबले में विशुनपुरा की टीम ने खरौंधी की टीम को दो रनों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। इसके पूर्व विशुनपुरा की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित दस ओवर में सात विकेट खोकर 64 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी खेलने उतरी खरौंधी की टीम दस ओवर मे 9 विकेट खोकर 63 रन ही बना सकी।

विशुनपुरा की टीम ने दो रनों से मैच को जीता लिया। उस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण यादव, कमेटी के अध्यक्ष गुलाम राजा, सचिव डॉ समसे आलम, कोषाध्यक्ष मोबारक अंसारी, डायरेक्टर मुना अंसारी, सदारत मतवर अंसारी सहित सैकड़ों खेलप्रेमी उपस्थित थे।