दो दिवसीय राजकीय आदिवासी विकास महाकुम्भ मेला शुरू

दो दिवसीय राजकीय आदिवासी विकास महाकुम्भ मेला शुरू

बंशीधर न्यूज

मेदिनीनगर : सदर प्रखंड अंतर्गत दुबियाखांड़ में रविवार से दो दिवसीय राजकीय आदिवासी विकास महाकुम्भ मेला शुरू हो गया। मेला का उद्धघाटन पूर्व मंत्री सह गढ़वा विधायक मिथिलेश कुमार ठाकुर, डीसी शशि रंजन, मनिका विधायक रामचंद्र सिंह एवं मेला समिति के सदस्यों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।

मौके पर पूर्व मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि 1991 से यह मेला आयोजित किया जा रहा है। वर्षों से आदिवासी लोग इस मेले के माध्यम से अपनी संस्कृति व अपनी सभ्यता की पहचान को बढ़ाने का काम कर रहे हैं। इंदर सिंह नामधारी जी के प्रयास और हमारे सरकार की सक्रियता से यह संभव हो पाया है और यह मेला राजकीय मेला का रूप ले चुका है।

उन्होंने कहा कि पलामू प्रमंडल के लोगों की भावनाओं को तत्कालीन मुख्यमंत्री ने समझा और आदिवासियों के सपनों को पूरा करने का काम किया। उन्होंने कहा कि राजा मेदिनी राय की प्रतिमा शिवाजी मैदान में लगाई जायेगी।

मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि राजकीय आदिवासी विकास महाकुंभ मेला की शुरुआत करने वालों ने काफी सराहनीय कार्य किया है। इस मेले को राजकीय मेला का दर्जा देने के कारण आदिवासी समाज आपको हमेशा सम्मान देने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज शुरुआत से ही काफी कष्ट का सामना करते आ रहा है। मेले के माध्यम से आदिवासियों को उनका हक, अधिकार देकर उनके सपनों का झारखंड बनाने का प्रयास हो रहा है।

डीसी शशि रंजन ने कहा कि अगले वर्ष राजकीय आदिवासी विकास महाकुंभ मेला का राज्यभर में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा। सुदूरवर्ती गांवों और कस्बों में रह रहे आदिम जनजाति परिवारों तक प्रशासन पहुंचकर योजनाओं का लाभ दे रही है। इससे समाज के लोगों का उत्थान एवं बेहतर विकास हो रहा है। मेदिनीराय स्मृति न्यास-सह- मेला समिति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने मेला के इतिहास से अवगत कराया। इसके पूर्व श्री ठाकुर ने कन्यादान भी किया।

मौके पर डीडीसी रवि आनंद, प्रशिक्षु आईएएस रवि कुमार, समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान, जिला परिषद के उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह, खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा, सदर एसडीओ अनुराग तिवारी, सीओ अमरदीप बलहोत्रा के अलावा अन्य सरकारी पदाधिकारी व कर्मी, जेएमएम जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिन्हा सहित चेरो समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।