प्रमुख ने किया डीके ऑनलाइन सेंटर का उद्घाटन

बंशीधर न्यूज
मेराल: प्रखंड मुख्यालय के अस्पताल चौक के समीप मंगलवार को डीके ऑनलाइन सेंटर का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख दीपमाला कुमारी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को प्रमुख ने नवरात्र की शुभकामना देते हुए कहा कि हॉस्पिटल चौक पर ऑनलाइन सेंटर खुल जाने से लोगों को डिजिटल कार्यों में सहूलियत होगी।
वहीं ऑनलाइन सेंटर के संचालक धर्मेंद्र कुमार चौधरी ने कहा हमारे यहां सभी तरह के ऑनलाइन कार्य न्यूनतम शुल्क में किया जाएगा।ऑनलाइन रेलवे टिकट के साथ-साथ बैंकिंग कार्य भी किया जाएगा। मौके पर मेराल पूर्वी के बीडीसी छाया कुमारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष रुपू महतो, वार्ड सदस्य विनोद चौधरी, वीरेंद्र चौधरी, सत्येंद्र चौधरी, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।