राहुल गांधी की न्याय यात्रा स्थगित होने से कार्यकर्ताओं में मायूसी

राहुल गांधी की न्याय यात्रा स्थगित होने से कार्यकर्ताओं में मायूसी

कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साहित थे कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता, एक नई शक्ति का हो रहा था संचार

बंशीधर न्यूज

विश्रामपुर : कांग्रेस नेता राहुल गांघी का रेहला बी मोड़ पर 14 फरवरी को प्रस्तावित न्याय यात्रा को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में खास उत्साह देखा जा रहा था। लेकिन अचानक कार्यक्रम स्थगित होने की सूचना मिलते ही कार्यकर्ताओं में मायूसी छा गयी। कार्यक्रम की पूरी तैयारियां कर ली गयी थी। वहीं प्रशासन भी कार्यक्रम को लेकर पूरा सतर्क था।

कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को पार्टी के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी व योगेंद्र साव समेत कई नेता रेहला बीमोड पहुंचकर न सिर्फ कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया बल्कि पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पूरी जानकारी लेते हुए उन्हें कई दिशा निर्देश भी दिया ताकि कार्यक्रम को और भव्यता प्रदान कर सफल बनाया जा सके।

लेकिन उक्त सभी दिग्गज नेताओं के आने के तुरंत बाद ही उन्हें मनहूस खबर हाथ लगी। जानकारी के अनुसार राहुल गांधी बीच में ही कार्यक्रम को छोड़कर दिल्ली किसान आंदोलन में शामिल होने वापस लौट गए हैं। अभी तक आगे के कार्यक्रम की कोई सूचना नहीं है।