शांतिपूर्ण मतदान को लेकर विशुनपुरा में फ्लैग मार्च

शांतिपूर्ण मतदान को लेकर विशुनपुरा में फ्लैग मार्च

बंशीधर न्यूज

विशुनपुरा : प्रशासन और पुलिस ने अर्द्ध सैनिक बल के साथ संयुक्त रूप से विशुनपुरा प्रखंड में भयमुक्त माहौल में मतदान संपन्न कराने को लेकर मंगलवार को फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व प्रभारी बीडीओ प्रमोद कुमार बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट मंजीत सिंह एवं थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह कर रहे थे।

इस विषय में बीडीओ प्रमोद कुमार ने बताया कि आज का फ्लैग मार्च ब्लॉक परिसर से चलकर बिशुनपुरा बाजार होते हुए नगर ऊंटारी-विशनपुरा मेन रोड पर पिपरीकला बाजार तक चलाया गया है। इस दौरान उन्होंने लोगो से भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि भयमुक्त वातावरण के निर्माण के लिए यह फ्लैग मार्च किया गया है। लोग किसी के बहकावे में नही आएं। प्रखंड में असामाजिक कार्यो की सूचना लोग बेझिझक होकर प्रशासन को दें, उस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। मौके पर बड़ी संख्या में अर्द्धसैनिक बल के जवान शामिल थे।