निवर्तमान एसपी दीपक पांडेय के सम्मान में गढ़वा में भव्य विदाई समारोह

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : शहर के कल्याणपुर स्थित होटल शिवाय में गुरुवार की देर शाम निवर्तमान एसपी दीपक कुमार पांडेय के सम्मान में भव्य अभिनंदन सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे। समारोह में जहां उनके कार्यकाल की प्रशंसा हुई, वहीं कई भावनात्मक क्षण भी देखने को मिले। समारोह की शुरुआत अतिथियों के स्वागत से हुई। डीडीसी पशुपति नाथ मिश्रा ने दीपक पांडेय के कार्यकाल को गढ़वा के लिये बेहद उपयोगी बताया।
एसी राज महेश्वरम ने कहा कि उनके नेतृत्व में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति और विकास की राह प्रशस्त हुई। पीडीजे नलिन कुमार ने न्यायपालिका के साथ पुलिस के बेहतर समन्वय की सराहना की और नये एसपी अमन कुमार का भी स्वागत किया। मौके पर दीपक कुमार पांडेय ने अपने संबोधन में गढ़वा की जनता और अधिकारियों का आभार जताते हुये कहा कि यह पोस्टिंग उनके जीवन का यादगार अध्याय रहेगा। उन्होंने बताया कि कैसे जेजेएमपी जैसी चुनौतियों को सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस के सहयोग से काबू में किया गया।
मौके पर एसपी अमन कुमार, एसडीओ संजय कुमार, अभियान एसपी राहुल देव बड़ाईक, डीएसपी यशोधरा, प्रशिक्षु डीएसपी चिरंजीवी मंडल, एसडीपीओ नीरज कुमार, गढ़वा सीओ सफी आलम, बीडीओ कुमार नरेंद्र नारायण, धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे। समारोह के अंत में दीपक पांडेय को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानपूर्वक विदाई दी गई।