पत्नी को प्रताड़ित करने के आरोपी के घर पर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

पत्नी को प्रताड़ित करने के आरोपी के घर पर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

बंशीधर न्यूज

मेराल: थाना पुलिस ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के अधौरा गांव में अपनी पत्नी को प्रताड़ित कर फरार रहने के आरोपी के घर पर इतिहास चिपकाए गया है। थाना प्रभारी विष्णु कांत ने बताया कि अधौरा गांव रामाशंकर विश्वकर्मा पिता भरदुल विश्वकर्मा की पत्नी द्वारा मारपीट करने तथा प्रताड़ित करते रहने को लेकर रामाशंकर के खिलाफ थाना कांड संख्या 234 /20 के तहत मामला दर्ज है।

उक्त मामले में रमाशंकर पिछले 4 वर्षों से फरार चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा कई बार प्रयास किया लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता है। उक्त मामले में कोर्ट के निर्देश पर पुलिस पदाधिकारी दिनेश मुंडा एवं सशस्त्र बल द्वारा रामाशंकर विश्वकर्मा के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया है।