भंडार की ऋतिका बनी चार्टर एकाउंटेंट, जिले व गांव का नाम किया रौशन

बंशीधर न्यूज
विश्रामपुर : प्रखंड के भंडार गांव के सुशील कुमार पांडेय व सविता पांडेय की पुत्री ऋतिका पांडेय चार्टर एकाउंटेंट बनी है। ऋतिका के चार्टर एकाउंटेंट बनने से गांव में खुशी का माहौल है। उन्होंने गांव व जिले का नाम रौशन किया है। मेदिनीनगर के गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल से दसवीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद ऋतिका रांची जवाहर विद्या मंदिर शामली से 12 वीं तक की पढ़ाई की थी।
ऋतिका ने कड़ी मेहनत से यह सफलता हासिल की है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा पृथ्वी नाथ पांडेय व गुरुजनों के उचित मार्गदर्शन को दिया है। ऋतिका भाजपा नेता सुनील कुमार पांडेय की भतीजी है।
इस सफलता पर उसे बधाई देने वालों में समाजसेवी (शिक्षाविद) अशोक पांडेय, विश्रामपुर के जिला पार्षद विजय रविदास, भाजपा नेता सतीश्वर प्रसाद सिंह, पूर्व प्रमुख संतोष कुमार चौबे, सांसद प्रतिनिधि अनुज कुमार पांडेय, उपप्रमुख सत्येंद्र नारायण सिंह, सौरभ पांडेय, आशीष पांडेय, अरविंद पांडेय समेत कई लोगों के नाम शामिल हैं।