आरके पब्लिक स्कूल में विज्ञान मेला आयोजित

आरके पब्लिक स्कूल में विज्ञान मेला आयोजित

विज्ञान मेला से बच्चों का बौद्धिक विकास होता है : अलखनाथ पांडेय

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : प्रखंड अंतर्गत अधौरा में स्थित आरके पब्लिक स्कूल में गुरुवार को विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। मेला का शुभारंभ स्कूल के निदेशक अलखनाथ पांडेय ने निरीक्षण कर किया। मेला में बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक प्रदर्श लगाये गये थे। निरीक्षण के दौरान स्कूल के निदेशक श्री पांडेय ने बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किये गये विज्ञान संबंधित मॉडल को देख काफी प्रसन्न हुये तथा बच्चों का जमकर उत्साह वर्द्धन किया।

उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक प्रदर्श लगाया गया जो बहुत ही सराहनीय है। विज्ञान मेला जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जाने से बच्चों का बौद्धिक विकास होता है। बच्चों की सोचने व समझने की शक्ति विकसित होती है। विद्यालय के प्रधानाचार्य लक्ष्मीकांत ओझा ने बताया कि हमारे जीवन में विज्ञान का बहुत ही योगदान है। लेकिन हमारे उपयोग विधि पर निर्भर करता है। विज्ञान एक अच्छा कार्यकर्ता भी है तथा एक खतरनाक मालिक भी है।

उन्होंने बच्चों के प्रदर्श की जमकर सराहना की। मेला में बेहतर प्रदर्श लगाने के लिये इशिका गुप्ता व अंश प्रताप देव प्रथम, ऋतिक राज द्वितीय तथा सत्यम कुमार ने तृतिय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में कक्षा शिशु से दूसरी तक के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उस मौके पर ओमप्रकाश चौबे, संतोष प्रताप देव, विद्यालय के शिक्षक अमर कुमार, प्रशांत चौबे, रविकांत चौबे, राहुल सोनी, अखिलेश पाडेय, प्रतिभा कुमारी, प्रीति देवी, प्रीति देव, सुप्रिया पांडेय, सुप्रिया चौबे, पूजा सोनी, दिव्या रानी, गार्गी जायसवाल समेत बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावक मौजूद थे।