उंटारी शिव संपत धाम परिसर में 17 अक्टूबर से शुरू होगा श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ, तैयारी जोरों पर

उंटारी शिव संपत धाम परिसर में 17 अक्टूबर से शुरू होगा श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ, तैयारी जोरों पर

बंशीधर न्यूज

विश्रामपुर : उंटारी रोड प्रखंड मुख्यालय में आस्था का केंद्र बन चुका शिव संपत धाम परिसर में भारत के महान मनीषी तपोनिष्ठ पूज्य संत “श्री त्रिदण्डी स्वामी जी महाराज" के कृपापात्र “श्री लक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज” के सान्निध्य में 17 अक्टूबर 24 से श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन किया गया है। 17 अक्टूबर से शुरू श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ की पूर्णाहुति 22 अक्टूबर 24 को होगी।

शिव संपत धाम मंदिर कमेटी के संरक्षक सह जिला पार्षद वरीय भाजपा नेता अरविंद सिंह ने इसकी जानकारी देते हुये बताया कि 17 अक्टूबर को श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर मंदिर परिसर से भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी। जिसमें देश के कई राज्यों से आये महान साधु संतों व ऋषि मुनियों के अलावे प्रखंड के सभी गांवों व जिले के हजारों श्रद्धालु महिला- पुरुष व युवक- युवतियां शामिल होगीं।

वहीं महायज्ञ के दौरान देश के कई हिस्सों से प्रवचन करने वाले विद्वान संतो का भी आगमन हो रहा है। जिनकी सहमति भी यज्ञ कमेटी को मिल चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि महायज्ञ के दौरान अन्य कई धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन किया गया है।

महायज्ञ को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी है। श्री श्री 1008 लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के परम सान्निध्य में होने वाले इस श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर आसपास के सनातन धर्मावलंबियों में खास उत्साह व खुशी का माहौल है।