सीएसपी संचालक से ऑनलाइन ठगी करने वाले दो साइबर अपराधी गिरफ्तार

बंशीधर न्यूज
विशुनपुरा: पुलिस ने सीएसपी संचालक से ऑनलाइन ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह ने बताया कि हुरही गांव निवासी सीएसपी संचालक जितु गुप्ता के द्वारा शिकायत किया गया कि दो लोगों द्वारा फोन पे के माध्यम से2000 का ठगी किया गया।
थाना प्रभारी राहूल कुमार सिंह ने त्वरित करवाई करते हुए दोनों अभियुक्त आयुष दुबे, उम्र करीब-20 वर्ष, पिता-प्रशांत दुबे, पता-सूर्य मंदिर,पानी टंकी (2) हर्षित कुमार तिवारी, उम्र-करीब 19 वर्ष, पिता-रामभद्र तिवारी, पता-हरिनामाड़, दोनों थाना- चैनपुर, जिला-पलामू को मोबाइल लोकेशन के आधार पर गांधी चौक से गिरफ्तार कर लिया गया।
उक्त अपराधियों के द्वारा अपने मोबाइल के माध्यम से फर्जी फोन पे ऐप बनाकर सीएसपी संचालको को उनके क्यूआरकोड को स्कैन कर अपने मोबाइल के माध्यम से पैसा भेज कर उनसे कैश पैसा ले लेते थे। जबकि सीएसपी संचालकों के अकाउंट में पैसा जाता नहीं था। लेकिन अपराधियों के मोबाइल स्क्रीन पर पैसा ट्रांसफर हो गया है और सक्सेसफुल दिखता है। इसी शिकायत के आलोक में गिरफ्तारी की गई है।