दिव्यांग महिला के साथ दुष्कर्म के आरोपी की ग्रामीणों ने की जमकर धुनाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिव्यांग महिला के साथ दुष्कर्म के आरोपी की ग्रामीणों ने की जमकर धुनाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गांव में हुई पंचायती के बाद बातें नहीं बनी तो पीड़िता ने थाना में एफआईआर के लिए दिया था आवेदन

विश्रामपुर : जिले के रेहला थाना क्षेत्र में एक दिव्यांग महिला के साथ गांव के ही युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की ओर से दिए आवेदन के आलोक में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त घटना रविवार की बताई जा रही है।

एसडीपीओ राकेश सिंह ने बताया कि पीड़िता ने गांव के ही युवक के विरुद्ध आवेदन दिया है। जानकारी के अनुसार रेहला थाना क्षेत्र में एक 26 वर्षीया गूंगी महिला मवेशी चराने गयी थी। उसे अकेली देख गांव का ही एक युवक उसके साथ मुंह काला किया। पीड़िता ने घर लौटने के बाद इसकी जानकारी इशारे में घर वालों को दी।

घटना से आक्रोशित घर वालों ने पीड़ित के बताये जाने के बाद आरोपी युवक को अपने कब्जे में लेकर जमकर धुनाई कर दी है। जिसमें वह गंभीर रूप से वह घायल हो गया है। घर वालों ने अपने स्तर से उसका इलाज कराया है। इंस्पेक्टर रामाशीष पासवान ने बताया कि पीड़िता ने मंगलवार को थाने में आवेदन दिया है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया है।