ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़े को बांधकर पीटा, एफआईआर दर्ज

ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़े को बांधकर पीटा, एफआईआर दर्ज

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : नगर ऊंटारी थाने के बिलासपुर गांव में ग्रामीणों ने एक घर से प्रेमी जोड़े को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। पिटाई करने के बाद प्रेमी के साथ प्रेमिका को भी गांव से बाहर भेज दिया। प्रेमी जोड़े की पिटाई की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर मंगलवार को तेजी से वायरल हुआ। हालांकि घटना सोमवार मध्यरात्रि की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार सीमावर्ती यूपी सोनभद्र जिले के विंढमगंज थाना अंतर्गत हरनाकछार गांव निवासी जयप्रकाश यादव बराबर अपनी प्रेमिका बिलासपुर गांव में विवाहिता सरिता देवी से मिलने उसके घर आता था। बिलासपुर के ग्रामीण दोनों को पकड़ने की फिराक में लगे थे। गत सोमवार की रात जयप्रकाश अपनी प्रेमिका सरिता देवी से मिलने उसके घर पहुंचा था।

इसकी भनक लगते ही ग्रामीणों ने रात में ही प्रेमिका के घर से दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने जयप्रकाश के घर वालों व सरिता देवी के मायके वालों को सूचना देकर गांव में बुलाया। सरिता देवी के पिता भी पंचायत में पहुंचे थे। इससे पूर्व ग्रामीण युवक जयप्रकाश का हाथ पैर बांधकर जमकर पिटाई की। प्रेमिका की भी लात घूसों से जमकर पिटाई की।

इसके बाद दोनों के परिजनों की सहमति से प्रेमिका को प्रेमी के साथ उसके घर भेज दिया गया। मंगलवार को इस घटना की चर्चा विलासपुर गांव सहित आसपास के गांव में दिन भर होती रही। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की छानबीन के बाद प्रेमी जोड़े की बांध कर पिटाई करने के आरोप में अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया है। साथ ही अनुसंधान में जुट गई है।

पीड़ित युवक जयप्रकाश यादव के भाई के आवेदन पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। वायरल वीडियो की छानबीन के बाद कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है।

आदित्य कुमार नायक 

थाना प्रभारी 

नगर ऊंटारी थाना