पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों के लगाए आईईडी की चपेट में आकर महिला की मौत

पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों के लगाए आईईडी की चपेट में आकर महिला की मौत

बंशीधर न्यूज

पश्चिमी सिंहभूम: जिले के अति नक्सल प्रभावित गोइलकेरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों के लगाए प्रेशर आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई। यह घटना गोइलकेरा थाना क्षेत्र के वन ग्राम मारादिरी गांव में हुई।

इसकी पुष्टि करते हुए पश्चिमी जिले का एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि घटना में वन ग्राम मारादिरी निवासी कांडे पूर्ती की पत्नी रानदाय पूर्ती (56) की मौत हो गई है। बताया गया कि रानदाय पूर्ती गुरुवार को जंगल लकड़ी लाने जा रही थी। इसी दौरान प्रेशर आईईडी की चपेट में आ गई।

घटनास्थल अति नक्सल प्रभावित और जंगल होने के कारण इसकी सूचना पुलिस को शुक्रवार को मिला। इसके बाद गोइलकेरा पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार की शाम पश्चिम सिंहभूम जिले में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए 11 किलो के दो आईईडी लगाया था लेकिन बम निरोधक दस्ता ने उसी स्थान पर आईईडी को नष्ट कर दिया था।

साथ ही टोंटो थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा पूर्व में बनाए गए नक्सली कैंप को भी पुलिस ने ध्वस्त कर दिया था।