मुहर्रम को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च, सौहार्द की अपील

मुहर्रम को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च, सौहार्द की अपील

बंशीधर न्यूज

मेराल: मुहर्रम पर्व को शांति और सोहर पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर शनिवार को थाना क्षेत्र के ओखरगाड़ा में पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व सीओ यशवंत नायक, बीडीओ सतीश भगत, थाना प्रभारी विष्णु कांत ने किया।

इस दौरान पुलिस निरीक्षक जितेंद्र आजाद ने क्षेत्रवासियों से शांति और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की। सीओ यशवंत नायक, बीडीओ सतीश भगत, थाना प्रभारी विष्णु कांत ने कहा कि मुहर्रम का धार्मिक और सामाजिक दृष्टि से विशेष महत्व है, इसे शांतिपूर्ण ढंग से मनाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।