मां-बाप से ही प्राप्त होता है बच्चों को फाउंडेशन और संस्कार : डीसी

आरके पब्लिक स्कूल में मना 31वां वार्षिक समारोह
बंशीधर न्यूज
गढ़वा : डीसी शेखर जमुआर ने कहा कि मां-बाप से ही प्राप्त होता है बच्चों को फाउंडेशन और संस्कार। ये बच्चे के लिये आधार स्तंभ यानी नींव का काम करता है और इसी के अनुरूप उनके जीवन की रचना होती है। वे जिला मुख्यालय के एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान आरके पब्लिक स्कूल के 31 वें वार्षिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इसके पूर्व उन्होंने रेहला रोड स्थित विद्यालय प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन सरस्वती माता एवं डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवित कर किया।
उन्होंने कहा कि बच्चे माता के चुम्बन और पिता के दुलार में नागरिकता का पाठ पढ़ते हैं। किसी भी माता-पिता के लिये उसका बच्चा खूबसूरत गिफ्ट होता है। वे बच्चे के आंखों में अपनी तस्वीर देखते हैं। उनका सपना बच्चे को इंसान बनाने का होता है। उन्होंने बच्चों को सलाह देते हुये कहा कि शुरू के 25 साल सभी चीजों को छोड़ दें। कमियों को न देखें। कमियों में आप अच्छा फलेंगे फूलेंगे। उससे बल मिलता है। बस आपके अंदर योजना और जुनून हो उस चीज के लिये जिसे आपने ठान लिया है।
उन्होंने हाल ही में आईपीएस बनी अपनी बेटी साक्षी जमुआर का उदाहरण देते हुये कहा कि उसे मैने जो गाईडलाईन दिया उस पर आगे बढ़ी। आज सफलता उसके हाथ में है। उन्होंने आरके पब्लिक स्कूल की बड़ाई करते हुये कहा कि यहां से कई साक्षी जमुआर निकल सकते हैं। विशिष्ट अतिथि एसडीओ संजय पांडेय ने कहा कि इस विद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास का प्रयास सफल हो रहा है। यहां के प्रतिभावान बच्चे समाज के विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने की क्षमता रखते हैं।
बच्चे शिक्षक के गाईडलाईन में रहें। उनका भविष्य अवश्य उज्ज्वल होगा। विद्यालय के निदेशक अलखनाथ पांडेय ने कहा कि 31 वर्ष पूर्व गढ़वा में विद्यालय खोलकर यहां की प्रतिभा को उचित प्लेटफॉर्म देने का प्रयास शुरू किया गया था। एक हजार से अधिक छात्र उच्चस्तरीय सरकारी अथवा गैर सरकारी पदों पर नियुक्त होकर विद्यालय का मान बढ़ाया है। इस विद्यालय के कई बच्चे आईएएस और आईपीएस भी बने हैं।
उन्होंने माता-पिता से बच्चों को मोबाईल और पैसे नहीं देने की अपील की। बच्चों को फास्ट फूड से परहेज करने और खाने में तेल की मात्रा को कम करने की सलाह दी। इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। गणेश वंदना, फेस्टिवल नृत्य, कत्थक नृत्य, पंजाबी नृत्य, घुमरा डांस आदि को जीवंत मंचन किया गया। बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का संगीतमय नाटक ने सबके रोंगटे खड़े कर दिये। बेटी बचाने और बेटी पढ़ाने का बड़ा संदेश दिया गया।
मानव पिरामिड बनाकर बच्चों ने अपने शौर्य और साहस का अनूठा दृश्य प्रस्तुत किया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पूर्वर्ती छात्र छात्राओं, प्राचार्य, वर्तमान के मेधावी छात्र छात्राएं एवं अन्य गणमान्यों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर महतो, विजय चौबे, नन्द कुमार गुप्ता, डॉ आलोक तिवारी, ध्रुव केसरी सहित कई लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संतोष पांडेय और देवेंद्र सिंह ने किया।