अक्षय तृतीय को होगा भगवान परशुराम की भव्य प्रतिमा का अनावरण : मंत्री मिथिलेश

अक्षय तृतीय को होगा भगवान परशुराम की भव्य प्रतिमा का अनावरण : मंत्री मिथिलेश

मंत्री ने बाबा खोन्हर नाथ की पूजा अर्चना कर की क्षेत्र में खुशहाली की कामना

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : गढ़वा विधायक सह झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता व उत्पाद व मद्य एवं निषेध विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने शुक्रवार को महाशिवरात्रि के मौके पर बाबा खोन्हर नाथ महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की। मंत्री ने पूजा अर्चना कर क्षेत्र के खुशहाली, सुख, समृद्धि एवं शांति की कामना की।

मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने गढ़वा वासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि बाबा खोन्हर नाथ की कृपा से गढ़वा का बेहतर विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा आगामी अक्षय तृतीय तक आचार संहिता नहीं लगा तो इस मंदिर परिसर में भगवान परशुराम की भव्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

मंत्री ने कहा कि लोग कहते हैं कि मैं बहुत काम कर रहा हूं परंतु हकीकत यह है कि मैं विशेष कुछ नहीं सिर्फ कर्तव्यों का निर्वाह ईमानदारी के साथ कर रहा हूं। बाबा खोन्हर नाथ की कृपा से आज गढ़वा में चारों तरफ विकास की रौशनी झलक रही है।

मौके पर मुख्य रूप से झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, दिलीप गुप्ता, परेश तिवारी, नीरज तिवारी, टुनटुन सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।