अवैध विदेशी शराब निर्माण फैक्ट्री का किया उद्भेदन, चार गिरफ्तार

अवैध विदेशी शराब निर्माण फैक्ट्री का किया उद्भेदन, चार गिरफ्तार

बंशीधर न्यूज

पलामूृ: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हुसैनाबाद पुलिस वाहन जांच के साथ साथ अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार छापामारी कर रही है। हुसैनाबाद पुलिस व उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई में अवैध शराब निर्माण की फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है। छापामारी दल ने हुसैनाबाद के झरगड़ा के बघमनवा टोला में छापेमारी कर 59 पेटी में बनाकर रखे गए 510 लीटर अवैध शराब व 280 लीटर स्प्रिट बरामद किया है।

एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने सोमवार को बताया कि अवैध शराब निर्माण में लगे मुकेश कुमार, ललन कुमार, राजकुमार व संजीव रजवार को गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बघमनवा टोला में अवैध शराब बनाने का काम किया जा रहा है। यहां अवैध शराब बनाने, पैकिंग करने, लेबल लगाकर बाहर भेजे जाने का धंधा हो रहा है।

हुसैनाबाद पुलिस व उत्पाद विभाग ने छापेमारी के दौरान अवैध शराब बना रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने बताया कि जाली रॉयल ब्लू, रॉयल क्लासिक नामक विदेशी शराब बनाते थे और उसपर लेबल लगा कर बिहार व झारखंड में बिक्री करते थे। उन्होंने बताया कि 180 एमएल के 2832 बोतल अवैध शराब बरामद किया गया है।

शराब बनाने के लिए रखे गए सात जार में 280 लीटर कच्चा स्प्रिट भी बरामद किया गया है। उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार के अनुसार जब्त शराब की कीमत दो लाख 50 हजार रुपये होने का अनुमान है। एसडीपीओ ने बताया कि अवैध शराब निर्माण व बिक्री करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

उन्होंने गांव के प्रबुद्ध लोगों पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वह भी अवैध कारोबार पर नजर रखें, उनके द्वारा दी गई सूचना को गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार से सटी सीमाओं पर लगातार वाहन जांच किया जा रहा है। साथ ही सोन नदी के रास्ते आने जाने वाले लोगों पर भी पुलिस की पैनी नजर है।