संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

स्वजनों के साथ मारपीट भी की
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव के भुईयां टोला में मंगलवार की रात साढ़ू अखिलेश भुईयां के घर आया रमना थाने के कोरगा गांव निवासी 42 वर्षीय रवि भुईयां की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। अखिलेश के द्वारा साढ़ू रवि भुईयां को इलाज के लिये अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर कोरगा से अनुमंडल अस्पताल पहुंचे मृतक के स्वजनों ने जमकर हंगामा किया तथा अखिलेश के स्वजनों के साथ मारपीट भी की। जिससे कुछ देर के लिये अस्पताल परिसर रण क्षेत्र में बदल गया था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया तथा शव को कब्जे में कर पोस्टमॉर्टम के लिये सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया। जानकारी के अनुसार रवि अपनी पत्नी व पुत्री को लेकर ढांकर पहुंचाने मंगलवार को 3 बजे दिन में अपने साढ़ू अखिलेश भुईयां के घर भोजपुर आया था।
अखिलेश की पत्नी बसंती देवी के कहने पर वह उसके घर ही रुक गया था। इस संबंध में बसंती देवी ने बताया कि बहन और उसके पति अपने घर जा रहे थे, तो रुकने के लिये बोली, रात में खाना खाकर सभी सोये थे। रात करीब एक बजे शौच के लिये बाहर निकले। शौच से आने पर उन्होंने सीना में दर्द होने की बात कहे और बेहोश हो गये।
तत्काल इलाज के लिये अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इधर मृतक की मां ने कहा कि मेरे बेटे को कुछ नहीं था, उसका माथा भी दर्द नहीं कर रहा था, घर से ठीक-ठाक आया था। मां ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। उधर थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक ने कहा कि स्वजन के फर्द बयान पर यूडी केस दर्ज किया जा रहा है। किसी ने हत्या की बात नहीं कही है। सीना में दर्द हो रहा था, संभवतः हर्ट अटैक से मौत हुई होगी।