डीसी ने कदाचारमुक्त परीक्षा कराने का दिया निर्देश

डीसी ने कदाचारमुक्त परीक्षा कराने का दिया निर्देश

47 केंद्रों पर मैट्रिक व 23 केंद्रों पर होगी इंटर की परीक्षा

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : जिला दण्डाधिकारी सह डीसी शेखर जमुआर ने शनिवार को समाहरणालय सभागार में 11 फरवरी से आयोजित वार्षिक माध्यमिक व इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर रजा व केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की। बैठक में डीसी ने कहा कि झारखंड अधिविद्य परिषद, रांची द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के लिये अपना कलैंडर जारी कर दिया है।

इसके अनुसार आगामी 11 फरवरी से परीक्षा शुरू होगी। माध्यमिक परीक्षा एवं इंटरमीडिएट परीक्षा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में 11 फरवरी से 03 मार्च तक क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय पाली में संचालित की जायेगी। इसको लेकर डीसी ने शिक्षा पदाधिकारी को परीक्षा केंद्रों पर पहुंच पथ की व्यवस्था, सभी केंद्रों पर सीसीटीवी अधिष्ठापान, डेस्क-बेंच की व्यवस्था, स्कूल बाउंड्री को दुरुस्त करने आदि का निर्देश दिया।

डीसी श्री जमुआर ने मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त संचालित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने बैठक के दौरान इस बात का स्पष्ट निर्देश दिया कि परीक्षा में कदाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। डीसी ने बताया कि माध्यमिक परीक्षा के लिये जिले में कुल 47 तथा इंटरमीडिएट परीक्षा के लिये 23 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान कदाचार करते पाये गये परीक्षार्थी के विरुद्ध झारखंड परीक्षा संचालन अधिनियम 2001 के प्रावधानों के अन्तर्गत कार्रवाई की जायेगी।

माध्यमिक परीक्षा एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के कदाचारमुक्त वातावरण में सफल संचालन के लिये जिला प्रशासन द्वारा सुढृढ़ व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि गढ़वा जिले के तीनों अनुमंडल पदाधिकारी अपने-अपने अनुमंडल क्षेत्र में पड़ने वाले परीक्षा केंद्रों पर विशेष निगरानी एवं नियंत्रण रखेंगे। साथ ही अपने क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा का संचालन उनका व्यक्तिगत दायित्व होगा।