उंटारी में 17 अक्टूबर से आयोजित श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ की तैयारी जोरों पर

यज्ञशाला बनाने व मंदिर का रंग रोगन में लगे हुये हैं कई कारीगर
आस्था का केंद्र बन चुका शिव संपत धाम
परिसर में धार्मिक अनुष्ठान को ले लोगों में उत्साह
बंशीधर न्यूज
विश्रामपुर : उंटारी रोड प्रखंड मुख्यालय स्थित लोक आस्था का केंद्र बन चुका शिव संपत धाम परिसर में भारत के महान मनीषी तपोनिष्ठ पूज्य संत “श्री त्रिदण्डी स्वामी जी महाराज" के परम् कृपापात्र “श्रीलक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज” के सान्निध्य में 17 अक्टूबर से श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन किया गया है। 17 अक्टूबर से शुरू होकर श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ की पूर्णाहुति 22 अक्टूबर को होगी।
महायज्ञ को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है। मंदिर के रंग रोगन व यज्ञशाला बनाने में बिहार से आये कारीगर रात दिन जुटे हुये हैं। वहीं मंदिर के बाहर जमीन का समतलीकरण किया जा रहा है ताकि महायज्ञ के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना करना नहीं पड़े। मंदिर परिसर की साफ सफाई युद्धस्तर पर चल रहा है। वहीं मंदिर व परिसर को रंग बिरंगे रोशनी से आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है।
श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ कमेटी के अध्यक्ष सह मंदिर कमेटी के संरक्षक भाजपा नेता सह जिला पार्षद अरविंद सिंह ने बताया कि यज्ञ कमेटी के सदस्यों के अलावे खैरांचल इलाके के सभी गांवों के प्रबुद्ध व गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर महायज्ञ के सफल संचालन की रणनीति तय की गई है।
वहीं पुनः बैठक कर यज्ञ को ऐतिहासिक व यादगार बनाने के लिये प्रबुद्ध लोगों से परामर्श लिया जायेगा। ताकि सफल आयोजन में कहीं से कोई कमी नहीं रह जाय। उन्होंने यह भी बताया कि महायज्ञ के दौरान देश के कई हिस्सों से प्रवचन करने विद्वान संत पहुंच रहे हैं जिनकी सहमति भी मिल चुकी है।