प्रखंड मुख्यालय में ध्वजारोहण का समय निर्धारित

प्रखंड मुख्यालय में ध्वजारोहण का समय निर्धारित

बंशीधर न्यूज

मेराल : प्रखंड भर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी शुरू हो गई है। सरकारी कार्यालय के अलावे पब्लिक विद्यालयों में स्वतंत्रता दिवस की विशेष तैयारी चल रही है। शनिवार को बीडीओ जागो महतो द्वारा प्रखंड मुख्यालय में होने वाले सार्वजनिक झंडोतोलन का समय निर्धारित किया गया।

झंडोतोलन को लेकर प्रखंड कार्यालय से निकाली गई सूचना के अनुसार प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में प्रातः 9:05 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके बाद थाना में 9:30 बजे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 9:50 बजे, मेराल पूर्वी पंचायत सचिवालय परिसर में 10.05 बजे, उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखंड परिसर में 10:15 बजे, प्रखंड पशुपालन कार्यालय में 10:25 बजे, प्लस टू उच्च विद्यालय में 10:35 बजे तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 10:55 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा।