विश्रामपुर : सैरात वसूली व थाना प्रभारी के कथित दुर्व्यवहार को लेकर व्यवसायियों में आक्रोश

दुकानें बंद कर धरना पर बैठे व्यवसायी
थाना प्रभारी को मुअत्तल करने व सैरात वसूली में हो रही धांधली बंद करने की मांग की
नहीं हुई कार्रवाई तो बंद रहेगी दुकानें, चरणबद्ध होगा आंदोलन
रामनवमी के अवसर पर दुकानें बंद होने से आम लोगों की बढ़ीं परेशानी
बंशीधर न्यूज
विश्रामपुर : विश्रामपुर नगर परिषद क्षेत्र के व्यवसायियों ने बुधवार को सैरात वसूली व थाना प्रभारी के कथित दुर्व्यवहार के विरोध में अपनी दुकानें बंद कर धरना पर बैठ गये हैं। जिससे वहां के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। विश्रामपुर बाजार सुरक्षा समिति व्यापार संघ के अध्यक्ष पंकज लाल ने बताया कि सैरात वसूली में हो रही धांधली की शिकायत करने सैकड़ो दुकानदार जब थाना पहुंचे तो वहां के थाना प्रभारी सौरभ चौबे ने फरियाद सुनने के बजाय व्यवसायियों पर ही भड़क गये।
उनका आरोप गया कि थाना प्रभारी ने व्यवसायियों के साथ असंसदीय भाषा का प्रयोग तो किया है उनके साथ अपमानजनक बातें की। जिससे व्यवसायियों में घोर निराशा और आक्रोश है। थाना प्रभारी के कथित दुर्व्यहार से आक्रोशित व्यवसायियों ने अपनी अपनी दुकानें बंद कर धरना पर बैठ गये। रामनवमी को लेकर आमलोगों को खरीदारी करने में भारी परेशानी हो रही है। थाना प्रभारी सौरभ चौबे ने दुकानदारों की बातें सिरे से खारिज करते हुये कहा कि यह मामला उनसे जुड़ा हुआ नहीं है।
उन्होंने सम्बंधित अधिकारी से सैरात वसूली की बातें करने को कहा है। कोई दुर्व्यहार उन्होंने नहीं किया है। वहीं कार्यपालक पदाधिकारी सोमा खंडैत ने दूरभाष पर बताया कि अगर सैरात की वसूली में अनियमितता बरती जा रही है तो उनलोगों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। व्यापार संघ के अध्यक्ष पंकज लाल ने कहा कि सैरात वसूली में हो रही धांधली की जांच कराकर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई और व्यवसायियों से की गई दुर्व्यवहार के आरोप में थाना प्रभारी को निलंबित नहीं किया गया तो आगे भी उनका आंदोलन जारी रहेगा।
उन्होंने इसकी शिकायत जिले व राज्य के सम्बंधित अधिकारियों व सूबे के मुख्यमंत्री से कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग करेंगे। पूर्व वार्ड पार्षद संजय बैठा ने कहा कि सैरात वसूली व थाना प्रभारी के दुर्व्यवहार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। यहां केवल टैक्स बढ़ाया जा रहा है सुविधा नहीं। उन्होंने कहा कि सैरात वसूली से अराजक स्थिति उत्पन्न हो गयी है। घटना को लेकर विश्रामपुर के व्यवसायियों में काफी उबाल है। हाट बंदोबस्ती के बाद एक अप्रैल से सैरात की वसूली की जा रही है।
उधर व्यवसायियों ने थाना प्रभारी द्वारा खेद व्यक्त करने एवं रामनवमी व छठ पर्व को देखते हुए दुकान खोलने का निर्णय लिया है। व्यवसायियों ने कहा कि थाना प्रभारी के विरुद्ध एसपी से लिखित शिकायत की जाएगी। जब तक कार्यपालक पदाधिकारी से व्यवसायियों की बातें नहीं हो जाती है तब तक सैरात वसूली बंद रखने का निर्णय लिया गया। व्यापार संघ के अध्यक्ष ने कहा कि उनकी लड़ाई सैरात वसूली के विरुद्ध जारी रहेगा।