इस सप्ताह के “कॉफी विद एसडीएम” में योग प्रशिक्षकों के साथ विशेष संवाद

इस सप्ताह के “कॉफी विद एसडीएम” में  योग प्रशिक्षकों के साथ विशेष संवाद

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम), गढ़वा के कार्यालय द्वारा योग प्रशिक्षकों एवं योग शिक्षकों के लिए एक विशेष संवाद कार्यक्रम "कॉफी विद एसडीएम" का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम बुधवार, 18 जून 2025 को सुबह 11:00 बजे, अनुमंडल कार्यालय, गढ़वा में आयोजित किया जाएगा।

यह संवाद सत्र योग से जुड़े प्रशिक्षकों के अनुभवों, विचारों एवं चुनौतियों को सुनने और स्थानीय प्रशासन से सहयोग के नए रास्ते तलाशने का एक सुनहरा अवसर है। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वस्थ समाज के निर्माण में योग प्रशिक्षकों की भूमिका को रेखांकित करना और योग को जन-जन तक पहुँचाने के लिए साझा प्रयासों को बढ़ावा देना है।

अनुमंडल पदाधिकारी, संजय कुमार ने योग से जुड़े हुए तमाम विद्वतजनों को इस संवाद कार्यक्रम में आमंत्रित किया है। एसडीएम ने कहा कि योग प्रशिक्षक हमारे समाज के स्वास्थ्य योद्धा हैं। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हम उनके योगदान को सराहना करना चाहते हैं और उनके साथ मिलकर आगे की योजनाएं बनाना चाहते हैं। इसलिए अनुमंडल क्षेत्रके योग प्रशिक्षकों की स्वैच्छिक सहभागिता अपेक्षित है।